Effective Lifestyle Modifications & Treatment Options for Hydrocele

Effective Lifestyle Modifications & Treatment Options for Hydrocele

Hydrocele natural treatment

हाइड्रोसील एक ऐसी समस्या हैं, जो पुरुषों को शारीरिक के साथ साथ मानसिक स्थिति से भी परेशान कर देती हैं, अंडकोष के आस पास पानी की मात्रा बढ़ने से यह समस्या सामने आती हैं, और इस समस्या का समाधान न मिलने पर उस स्थान पर पस बनने लगती हैं, जिससे समस्या गंभीर हो जाती हैं, और पुरुषो को न जाने कितनी तकलीफों का सामना करना पड़ता हैं, क्या आप जानते हैं? इस समस्या का समाधान अब भारत होम्योपैथी की natural remedies for hydrocelehydrocele homeopathic treatment से मिलना संभव हैं, जिसमे एक  बेहतरीन इलाज़ के साथ दिनचर्या में बदलाव करके आपकी यह गंभीर समस्या बिना किसी सर्जेरी के खत्म हो सकती हैं, 

चलिए इसके समाधान के बारे में थोड़ा गहराई से जानते हैं, की कैसे भारत होम्योपैथी का प्राकृतिक तरीका इस समस्या को जड़ से ठीक करने में हमारी मदद कर सकता हैं।  

क्या आप जानते हैं? hydrocele kaise hota hai? हालाँकि, हाइड्रोसील की गंभीर बीमारी होने के बहुत से कारण हैं, जिनमे कुछ आम कारणों में शामिल है,  चोट, संक्रमण, सर्जरी या अत्यधिक वजन उठाने वाली एक्सरसाइज जिससे आपको यह समस्या देखने को मिल सकती हैं, साथ ही अधूरी जानकारी होने से मरीज़ समझ नहीं पाता की आखिर उसकी यह बीमारी बढ़ती क्यों जा रही हैं ? इसीलिए आपको यह सलाह दी जाती हैं, की किसी भी प्रकार की चोट, संक्रमण या हैवी एक्सरसाइज से बचे, अगर आप एक्सरसाइज के आदि हैं तो आप आसान yoga for hydrocele और हल्की एक्सरसाइज कर सकते हैं, 

Hydrocele homeopathic treatment

हमारे ऐसे बहुत से मरीज़ हैं, जिन्होंने हमारे इलाज़ व home remedies for hydrocele के जरिये अपनी इस गंभीर स्थिति को हराने में मदद मिली हैं, जिनकी बीमारी से ठीक होने की कहानी कुछ इस प्रकार हैं,

हमारे मरीज़ रोहित को हाइड्रोसील की समस्या काफी लम्बे समय से थी, जिसमे उन्हें अनेकों तकलीफों का सामना करना पड़ रहा था, सबसे पहले  इन्होने भारत होम्योपैथी में अपनी रिपोर्ट्स शेयर की, और और उसके कुछ समय बाद हमारे डॉक्टर्स से मुलाक़ात की और अपना प्राकृतिक इलाज़ शुरू किया, जिसके चलते आज उनकी हाइड्रोसील की गंभीर स्थिति ठीक हो चुकी हैं, इनकी यह समस्या इतनी ज्यादा इसीलिए बढ़ी क्योंकि इन्होने अपने hydrocele natural treatment को शुरू करने के बाद बीच में ही अधूरा छोड़ दिया था, न ही खान पान का ध्यान रखा जा रहा था, परन्तु जब इन्होने दोबारा अपना hydrocele ka ilaj व बताये गए नियमो का पालन अच्छे से किया तो जल्दी से जल्दी इनकी यह समस्या ठीक हो गयी, इसीलिए आपको कहा जाता हैं, की हाइड्रोसील की समस्या में बहुत ही एतियात, बेहतरीन इलाज़, अपनी दिनचर्या में किये गए काम और खान पान का ध्यान रखना अत्यधिक जरुरी हैं, 

नीचे बताएं गए कुछ दिनचर्या में बदलाव आपको हाइड्रोसील की समस्या में राहत और बिमारी को बढ़ने से रोकने में मदद कर सकते हैं, 

जब अंडकोष में अत्यधिक तरल प्रदार्थ भर जाता है, तो उस स्थिति को हाइड्रोसील की समस्या कहते हैं, जिसमे आपको रोजाना काम करने बैठने, उठने, चलने में अत्यधिक समस्याओं का सामना भी करना पड़ता हैं, इन्ही समस्याओं का सामना करने व बीमारी को बढ़ने से रोकने के लिए home remedies for hydrocele को उपयोग में ला सकते हैं, वह कुछ इस प्रकार हैं, 

  • अगर खाने की बात की जाएँ तो आपको पकाई गयी सब्जियों की जगह उबली हुई सब्जियों को ज्यादा महत्तव देना चाहिए, क्योंकि उनमे अत्यधिक मात्रा में पोषक तत्व मौजूद होते हैं, अधिक पकाने से उन्हें पोषक तत्व नष्ट हो जाते हैं, इस समस्या में अत्यधिक दर्द का सामना भी करना पड़ता हैं, जिसके लिए आप एलोवेरा जूस को रोजना पीने से अपनी हाइड्रोसील की समस्या और इसमें होने वाले दर्द  में काफी राहत देख सकते हैं, 

हमारे एक और मरीज़ उज्जवल जिन्हे हाइड्रोसील के साथ साथ वैरीकोसेल और सिस्ट भी थी, और इन्हे दर्द के साथ साथ, भारीपन, और अत्यधिक सूजन का सामना करना पड़ता था, उन्होंने सर्जरी से बचने के लिए सबसे पहले प्राकृतिक इलाज़ अपनाया, क्योंकि वह जानते थे की, hydrocele operation side effects से भरे होते हैं, और इससे बचने के लिए उन्होंने आयुर्वेदिक इलाज़ अपनाया, पर उन्हें उससे भी कोई आराम नहीं मिला, उसके बाद वह हमारे पास उम्मीद के साथ आये और इन्होने अपना hydrocele homeopathy इलाज़ शुरू किया, और अपनी homeopathy medicine for hydrocele जारी रखी, इन्होने रोहित की तरह इलाज़ बीच में छोड़ने की गलती नहीं की, जिससे आज इनका हाइड्रोसील तो ठीक हुआ ही, साथ में वैरीकोसेल की समस्या और सिस्ट भी ठीक हो गया, और आज वह पूरी तरह ठीक हो कर एक बेहतरीन जीवन व्यतीत कर रहें हैं।  

हाइड्रोसील की समस्या में जब मरीज़ को अत्यधिक सूजन व दर्द का सामना करता हैं, तो हमारे भारत होमियोपैथी के बेहतरीन विशेषज्ञ जीवन शैली में करने योग्य कुछ आसान बदलाव की सलाह देते हैं, जिनके करने से आपको अत्यधिक भारीपन, सूजन, और दर्द में रहत मिल सकती हैं, जिसके लिए आप बताये गयी विधियों का इस्तेमाल कर सकते हैं, 

Natural remedies for hydrocele

  • आइस पैक: दर्द और सूजन को कम करने के लिए हाइड्रोसील की बीमारी में आइस पैक लगाने के लिए, आइस पैक तैयार करके उसे पतले कपड़े या तौलिये में लपेटे, और आरामदायक स्थिति में लेट जाएं उसके बाद धीरे-धीरे से प्रभावित क्षेत्र पर 15-20 मिनट के लिए आइस पैक लगाए। त्वचा को नुकसान से बचाने के लिए बीच बीच में थोड़ा ब्रेक लें। यह एक बेहतरीन home remedies for hydrocele हैं, यह विधि सूजन को प्रभावी ढंग से कम करते हुए असुविधा को कम करने में मदद कर सकती है।
  • नमक के पानी की सिकाई: एक टब में गर्म पानी भरें और उसमें 2-3 कप एप्सम सॉल्ट (नमक) डालें। टब में 15-20 मिनट तक आराम करें और पैरों को अलग रखें। एप्सम सॉल्ट हाइड्रोसील से तरल पदार्थ को बाहर निकालने में मदद करता है। और गर्म पानी रक्त और शरीर के पानी भरने की समस्या में व सूजन को काफी हद तक कम करने में मदद करेगा। यह भी एक बेहतरीन hydrocele home treatment हैं,

Hydrocele treatment in homeopathy

जैसा की अपने जाना ऐसे बहुत से लाभदायक नुस्खे हैं, जो भारत होम्योपैथी के साइड इफेक्ट्स फ्री इलाज़ के साथ अपनाने से आपको  बीमारी में कुछ दिनों की राहत नहीं बल्कि जीवन भर के लिए इस रोग से मुक्ति मिल सकती हैं, क्योंकि यह इलाज़ सुरक्षित के साथ साथ रोग को जड़ से खत्म करके इसके दोबारा होने की क्षमता को भी खत्म कर देता हैं, इसीलिए आपको भी सलाह दी जाती हैं, की सर्जरी से होने वाले नुक्सान से बचकर हमारा hydrocele natural treatment अपनाकर रोग मुक्त हो जाएँ, हम आपको बीमारी से राहत दिलाने के लिए हमेशा त्यार हैं, बस आपको अपने स्वाथ्य के लिए एक कदम बढ़ाना हैं।